मेरठ, सितम्बर 28 -- एनएच-58 पर सड़क हादसों को लेकर शनिवार को कमिश्नर डा.ह्रषिकेश भाष्कर यशोद पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग के अफसरों के साथ हाईवे पर पहुंचे। हाईवे पर ब्लैक स्पॉट को लेकर सख्त नाराजगी जताई। एनएचएआई और विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार को कमिश्नर ने उप परिवहन आयुक्त राजकुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्र, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कर्दम और एनएचएआई अधिकारियों के साथ हाईवे पर ब्लैक स्पॉट ए-टू-जेड कालोनी के बाहर, वलीदपुर कट का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने ब्लैक स्पॉट के पास किसी प्रकार का संकेतक न होने पर नाराजगी जताई। हादसों को रोकने के लिए एनएचएआई और पुलिस को सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। कृषि विवि के सामने सड़क के ब्लैक स्पॉट के पास सड़क पर वार्निंग साइन लगाने के निर्देश दिए। इस तरह कार्रवाई के लिए...