बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। कड़ाके की ठंड में हादसों को रोकने के लिए संबंधित अधिकारी सुरक्षात्मक उपाय करें। यह निर्देश डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने दिया। वे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रही थीं। डीएम ने सड़क सुरक्षा, चकबंदी, शिक्षा, आंगनबाड़ी, श्रम विभाग, बालश्रम उन्मूलन, निर्माण कार्य तथा सीएम डैशबोर्ड के योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने सड़क सुरक्षा की समीक्षा में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक कार्य कराए। यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग को अनिवार्य बनाने तथा आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाने...