कोडरमा, फरवरी 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में कई मुख्य सड़क के किनारे सूखा पेड़ हमेशा हादसों को न्योता दे रहा है। ऐसे सूखे पेड़ काफी समय से नहीं हटाए गए हैं। पेड़ काटने की लंबी प्रक्रिया के कारण लोगों के आवेदन के बाद भी वन विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों द्वारा इस पर जल्द अमल नहीं हो पाता है। कोडरमा के युवराज होटल के समीप बड़ा सूखा पेड़ कभी भी सड़क पर गिर सकता है। इसके अलावा रांची-पटना रोड किनारे अन्य कई पेड़ सूखा है। गर्मी के तेज हवाओं में इसके सड़कों पर गिरने की संभावना बढ़ जाती है। कई बार ऐसे पेड़ों में आग भी लग जाती है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य सड़क किनारे ऐसे पेड़ों को नहीं हटाया गया, तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। हालांकि इस संबंध में पीडब्लूडी द्वारा बताया गया कि कई सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति वन वि...