कौशाम्बी, जनवरी 13 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी मुख्य मार्ग पर भटपुरवा से अलीपुर जीता मार्ग के बीच औरैनी गांव के समीप सड़क से सटकर खड़े दर्जनों हरे पेड़ राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। इन पेड़ों पर अब तक जिम्मेदारों द्वारा न तो रेडियम रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं और न ही सड़क से हटाने का कोई प्रयास किया गया है। इससे सफर के दौरान कभी भी हादसे की सम्भावना बनी रहती है। भटपुरवा से अलीपुर जीता मार्ग के बीच औरैनी गांव के समीप सड़क से सटकर खड़े दर्जनों हरे पेड़ राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं तो सिराथू धाता मुख्य मार्ग पर रामपुर धमावा पुल के पास सड़क किनारे खड़ा एक विशाल सूखा एवं जर्जर पेड़ सड़क की ओर झुका हुआ है। लोगों ने बताया की जर्जर पेड़ अंदर से खोखला भी हो चुका है, जिससे इसके गिरने की आशंका बनी रहती है। सिराथू धाता मार्ग पर 24 घंटे व...