उन्नाव, जून 5 -- बांगरमऊ। क्षेत्र के ग्राम परसादी पूरवा में लटक रही विद्युत लाइन हादसे को दावत दे रही है। ग्रामीणों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। डीएम को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि करीब 2 साल पहले तेज आंधी में गांव में लगा एक विद्युत पोल धराशाई हो गया था। जिससे विद्युत लाइन टूट कर गिर गई थी और विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत पोल लगाए बिना विद्युत लाइन चालू कर दी। निर्धारित स्थान पर विद्युत पोल न लगने से लंबी दूरी के कारण बिजली के तार काफी नीचे आ गए हैं। इस लाइन के नीचे कई मकान बने हैं। जिनमें रहने वाले परिवारों को हर समय हादसे का डर सताता रहता है। ग्रामीणों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...