बरेली, दिसम्बर 18 -- सिरौली/बरसेर। ओवरलोड गन्ना से भरी ट्रालियां सड़कों पर हादसों को दावत दे रही हैं। इस मामले में पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। थाना सिरौली क्षेत्र में इन दिनों यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। सिंगल रोड पर गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रालियां बेखौफ दौड़ रही हैं, जो किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती हैं। इन ट्रालियों के पीछे न तो रिफ्लेक्टर लगे हैं और न ही कोई चेतावनी संकेत, जिससे रात के अंधेरे और कोहरे में पीछे से आने वाले वाहनों को ये दिखाई नहीं देतीं। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोडिंग के कारण सड़कें न सिर्फ खराब हो रही हैं, बल्कि सिंगल रोड होने की वजह से सामने से आने वाले वाहनों के लिए भी रास्ता नहीं बचता। आंवला - शाहबाद मार्ग से रातों के अंधेरे में तमाम गन्ने से लदी ट्रालियां गुजरती हैं। थाना प्रभारी वि...