बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- नगर निगम में शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा निदान फोटो: गली-बिहारशरीफ के मगध कॉलोनी की टूटी गली। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर के वार्ड संख्या 19, मगध कॉलोनी की टूटी सड़क हादसे को आमंत्रित कर रही है। मोहल्ले के दिनेश कुमार सिन्हा, कुमार गोपाल, विशाल रजक, अरुण कुमार वर्मा, राजा कुमार, अंजु माला, पिंटू कुमार, लखन प्रसाद, आदित्य रॉय , कृष्ण पंडित ने नगर निगम को आवेदन कर मोहल्ले की टूटी-फूटी सड़क और गली को दुरूस्त किये जाने की मांग की है। आवेदन में लिखा है कि मगध कॉलोनी के महादेव महतो के घर से सीताराम प्रसाद के घर तक नाली व गली जर्जर हो गयी है। नाली तीन-चार जगहों पर टूट गयी है। इसके कारण आये दिन बाइक सवार हादसे का शिकार होते रहते हैं। पैदल चलने वाले कई बुजुर्ग भी गिर चुके हैं। जर्जर गली को ठीक नहीं किया गया तो हादसे होते...