रामपुर, फरवरी 20 -- महिला अपराध के प्रति शासन के सख्त रुख और सरेराह छेड़खानी पर एनकाउंटर जैसे कदम भी अपने जिले में शोहदों के कदम नहीं रोक पा रहे। इन सब पर अंकुश लगाने के लिए रामपुर पुलिस ने एक नई पहल की है। जिसमें जनपद के सभी 18 थानों में बेटियों की सुरक्षा को संवेदनशील स्थान तलाशे है। जिले में महिला अपराध संबंधित 52 हॉटस्पॉट चिह्नित किए है। इन हॉटस्पॉट पर कड़ी निगरानी कर शोहदों पर शिकंजा कसा जाएगा। सभी हॉट स्पॉटों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जनपद में मिशन शक्ति के तहत महिला अपराध पर नियंत्रण और शोहदों को सबक सिखाने की दिशा में पुलिस स्तर से एक और प्रयास किया जा रहा है। जिले में अब एक्सीडेंट प्वाइंट वाले ब्लैक स्पॉट की तर्ज पर ऐसे हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए है। जहां अक्सर शोहदों की सक्रियता और अक्सर छेड़खा...