भदोही, दिसम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। सड़क किनारे ट्रक खड़ा होने तथा कोहरे के कारण पड़ोसी जिला मिर्जापुर में शुक्रवार की सुबह चार लोगों की मौत हो गई थी। मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अब जीटी रोड एवं प्रमुख मार्गों के किनारे रात एवं सुबह वाहनों को खड़ा करने से रोका जाएगा। ताकि हादसों को रोका जा सके। राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अभियान चलाया गया। जवानों को निर्देशित किया गया है कि मार्ग किनारे ट्रकों को खड़ा ना करने दें। कोहरे में वाहनों के नजर ना आने के कारण हादसे हो सकते हैं। ऊंज, गोपीगंज,औराई थानों के जवानों संग यूपी-112 के लोगों को भी लगातार चक्रमण करने का निर्देश दिया। कहा कि कोई वाहन को सड़क की पटरियों एवं किनारे पार्क करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करें। मातहतों ...