लखनऊ, जनवरी 31 -- हज़ारों करोड़ रूपये प्रचार पर और दुर्घटना की ख़बरें दबाने के लिए बहाए जा रहे लखनऊ, विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हज़ारों करोड़ रूपये प्रचार पर और कुम्भ में हुई दुर्घटना की ख़बरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं। पर पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ ख़र्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है? हादसों की सच्चाई, आँकड़े छिपाना दरअसल साक्ष्य छिपाना है। यह एक अपराध है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि महाकुंभ में भगदड़ सरकार की गलती से हुई है लेकिन वह अपनी नाकामी छिपा रही है। भगदड़ में जान गंवाने वालों की सही संख्या नहीं बता रही है। मुआवजा न देना पड़े, इसलिए मृतको की संख्या छिपाई जा रही है। यह सरकार की संवेदनहीनता है। अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो संत और धर्माचार्य भी महाकुंभ की अव्यवस्था औ...