बहराइच, जून 2 -- पयागपुर/चर्दा। पयागपुर व चर्दा क्षेत्र की कई सड़कें अभी भी बदहाल हैं। उन पर सफर करना जोखिम भरा है। स्थानीय लोग वर्षों से इन सड़कों की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जर्जर सड़कों की वजह से हादसे बढ़ रहे हैं। जिम्मेदार बेखबर हैं। पयागपुर नगर पंचायत बने लगभग पांच वर्ष हो गए हैं। नई बस्ती बगिया भूपगंज बाजार मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया कई सालों से टूटी है। लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। बीच बाजार व ब्लॉक मुख्यालय के सामने की सड़क जर्जर हो गई है। दोनों सड़के नगर पंचायत की मुख्य सड़क है। ब्लॉक मुख्यालय, रेलवे स्टेशन व निरीक्षण भवन में अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है फिर भी ब्लॉक मुख्यालय के सामने की सड़क नहीं बन पा रही है। बाबागंज-मल्हीपुर मार्ग से जुड़ा पुरैनी चौराहे से...