बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास खंड रुधौली की ग्राम पंचायतों का भारत सरकार के पोर्टल पर फेस रिकगनीशन नहीं करते हुए क्यूआर कोड नहीं जेनरेट कराने पर उप निदेशक पंचायत ने एडीओ पंचायत के विरूद्ध कार्रवाई की है। डीडी पंचायत समरजीत यादव ने एडीओ पंचायत रमेश यादव को बैड इंट्री दी है। यह बैड इंट्री जिला पंचायतराज अधिकारी के माध्यम देने का निर्देश दिया है। उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव ने बैड इंट्री देते हुए आदेश में कहा कि 14 जुलाई में आनलाइन क्यूआर कोड वेरिफिकेशन रिपोर्ट के अनुसार रुधौली विकास खंड की 75 ग्राम पंचायतों में से मात्र 44 ग्राम पंचायतों का वेरिफिकेशन हुआ है। रुधौली विकास खंड में 31 ग्राम पंचायतों का क्यूआर कोड वेरिफिकेशन का कार्य लंबित है इसके अलावा रुधौली विकास खंड के 75 ग्राम पंचायतों में केवल 19 में कॉमन सर्विस सेंटर क...