बरेली, जनवरी 12 -- बरेली। सड़क हादसों की रोकथाम के लिए एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में सोमवार को भट्ठा संचालकों एवं ट्रैक्टर चालकों के साथ जागरूकता बैठकें आयोजित की गईं। बैठक के दौरान उपस्थित भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों को ओवरलोडिंग न करने, वाहन में रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर व लाइट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वैध दस्तावेजों के साथ वाहन संचालन तथा नशे की स्थिति में वाहन न चलाने जैसे नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के नियम उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। चालकों को बताया कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक वाहन चालक की जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...