फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- फतेहपुर,संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नवंबर माह में चले जागरुकता अभियान का असर सड़क पर दिखा। अफसरों की भागदौड़ से यातायात माह में हादसों के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है। अन्य वर्षों की तुलना में हादसों में 40 फीसदी और हादसे में मरने वालों की संख्या में 50 फीसदी कम हुई है। हर साल नवंबर माह को यातायात माह के रुप मनाया जाता है। पुलिस प्रशासन का जोर होता है कि इस महीने हादसों में कमी लाने के लिए विभिन्न चौराहों, स्कूल कॉलेजों में गोष्ठी, रैलियां, जागरुकता अभियान, पंपलेट वितरण, हेलमेट वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। पूरे महीने हर दिन की अभियान की समीक्षा की जाती हैं। इस साल अफसरों की सक्रियता काम आई। इस साल नवंबर माह में 42 सड़क हादसो में 26 की जान गई और 23 घायल हुए। वहीं पिछले साल यानी 2024 म...