संभल, जुलाई 17 -- बरसात के मौसम में सड़क किनारे सूखे पेड़ों से हादसे का खतरा मंडरा रहा था। इसे देखते हुए वन विभाग ने संभल-गवां मार्ग पर सूखे यूकेलिप्टस के पेड़ों की कटाई शुरू करा दी है। उप क्षेत्रीय प्रबंधक उस्मान अली ने बताया कि सड़क किनारे 58 सूखे पेड़ों की कटाई कराई जा रही है, ताकि वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बरसात के मौसम में तेज हवाओं के चलते इन पेड़ों के गिरने का अंदेशा था, जिससे गंभीर हादसे हो सकते थे। अधिकारियों के मुताबिक पेड़ों की कटाई पूरी होने के बाद हरियाली बढ़ाने के लिए नए पौधे भी लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...