धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल सीएमडी एमके अग्रवाल ने अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना से व्यथित हूं। मृत कर्मियों के आश्रितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मुआवजा सहित जो भी संभव है, बीसीसीएल उसे दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। मौके पर निदेशक (एचआर) मुरलीकृष्ण रमैया एवं निदेशक तकनीक संजय कुमार सिंह भी थे। सीएमडी बोले कि पांच सितंबर को दिन के 10:45 बजे अंबे माइनिंग (एचईएमएम कांट्रैक्टर) की एक सर्विस वैन बीसीसीएल परियोजना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। समीपवर्ती बेंच से बड़ा पत्थर खिसककर वैन से टकरा जाने से वाहन खदान के संप में गिर गया। हादसे में वैन चालक के साथ छह और की मौत हुई है। तत्काल ही माइन रेस्क्यू स्टेशन धनसार की टीम ने बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। यह अभियान आईसीसीसी कंट्रोल रूम स...