फिरोजाबाद, मई 4 -- फिरोजाबाद, शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश के बीच स्कूल की वैन पर पेड़ गिरने से भयभीत हुए बच्चे शनिवार को स्कूल नहीं गए। स्कूल संचालक एवं स्टाफ ने भी बच्चों की कोई सुध लेने का प्रयास नहीं किया। इस रवैया को लेकर अभिभावकों में रोष व्यात है। उनका कहना है कि मानवता के नाते ही सही बच्चों के बारे में जानकारी तो लेनी चाहिए। सदर ब्लॉक के गांव लुहारी, मटामई सहित आसपास के गांवों के बच्चे महावीर नगर में संचालित शिशु भारती स्कूल में वैन से पढ़ने के लिए आते हैं। शुक्रवार सुबह छह बजे वैन बच्चों को लेने के लिए भेजी गई थी। उसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हुई। आसफाबाद-मटसेना मार्ग पर गांव मटामई के निकट सड़क किनारे खड़ा भारी भरकम पेड़ वैन के ऊपर धराशाई हो गया था। वैन की छत और इंजन क्षतिग्रस्त होने से बच्चे और चालक घायल हो गया था। चालक की ब...