बुलंदशहर, अप्रैल 3 -- गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल पर हादसे के बाद भी सेतु निगम विभाग और कार्यदाई कंपनी के अधिकारी सबक नहीं ले रहे हैं। पिलर पर बीम डालने के लिए इंजीनियर की गैर मौजूदगी में सपोर्ट तैयार की जा रही है जबकि बीम गिरने की प्राथमिक जांच में सपोर्ट डिसबैलेंस होने के चलते ही हादसे की बात कही जा रही थी। कार्यस्थल से अधिकारी नदारद हैं और मजदूर कार्य में लगे हैं। वहीं, लखनऊ स्तरीय जांच की रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। गौरतलब हैं कि गंगा नदी पर शुक्रवार की देर शाम निर्माणधीन पुल के बीम गिर गए थे। हादसे के बाद मामला शासन तक पहुंच गया मामले में उच्चस्तरीय जांच भी की गई लेकिन सेतु निगम और कार्यदाई कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। बताया गया कि इंजीनियर की देखरेख में पूरा कार्य किया जाना है लेकिन कार्य स्थल पर न तो कं...