रामपुर, जुलाई 31 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में एआरटीओ ने बताया कि 61 स्कूली वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में जहां-जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं उन क्षेत्रों को चिन्हित कर सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर रिफ्लेक्टर या साइन बोर्ड लगाया जाए, जिससे आजमजन को समय रहते सर्तक किया जा सके। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ सहायक संम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित सभी विद्यालयों के वाहनों का फिटनेस एवं अन्य वैध प्रपत्रों की अनिवार्य रूप से जॉंच की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...