नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर जांच जारी है, कुछ अफसरों को सस्पेंड भी किया गया है, पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर मुआवजा भी दे दिया गया, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीत एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हादसे वाले दिन 2600 अतिरिक्त टिकट बुक कि गए थे। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार,अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) ने दिखाया कि शनिवार को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच 2,600 अतिरिक्त टिकट बुक किए गए। बता दें कि इस हादसे में 18 लोगों की जान गई और लगभग इतने ही लोग घायल भी हुए थे। औसतन,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर दिन शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच लगभग 7,000 टिकट बुक होते हैं। हालांकि,घटना के दिन इस अवधि के दौरान 9,600 से अधिक जनरल क्लास टिकट बेचे गए। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शनिवार को य...