अमित पाठक, मई 26 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए नया कदम उठाया है। अब बसों में झपकी अलार्म डिवाइस लगाई जाएगी। यह अलार्म रात में चलने वाली बसों में चालक को नींद आने पर बजेगा और उसे सतर्क करेगा। यह डिवाइस बस के एक्सीलेटर से जुड़ी होगी। यदि चालक एक्सीलेटर को दबाना छोड़ देगा या आवश्यकता से अधिक दबाएगा, तो अलार्म बज उठेगा। यह अलार्म चालक और यात्रियों दोनों को सुनाई देगा। इससे दुर्घटना की आशंका को रोका जा सकेगा। आगरा क्षेत्र के सभी डिपो की 600 से अधिक बसों में यह सुविधा लागू होगी। इन बसों का संचालन हरिद्वार, देहरादून, गोरखपुर, प्रयागराज और सोनौली बॉर्डर जैसे लंबे रूट पर होता है। अधिकांश बसें रात में चलती हैं और चालक को झपकी आने पर हादसे की संभावना बढ़ जाती है। रोडवेज अधिकारी ने बताया कि यह डि...