शामली, दिसम्बर 24 -- गंगोह मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को गमगीन माहौल के बीच मृतक का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण और परिजन शामिल हुए। मंगलवार को चौसाना में गंगोह मार्ग स्थित राजमहल पैलेस के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो भाई-बहन को टक्कर मार दी थी। हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बहन सलोनी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती की हालत नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर है। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक और गमगीन माहौल छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। करीब 3.30 बजे गांव में सैकड़ों ग्रामीण, रिश्तेदार और परिचित एकत्र हुए।...