नई दिल्ली, अगस्त 29 -- बिहार के नालंदा में एक हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई जबकि दो जख्मी हो गए। घटना खुदागंज थाना क्षेत्र के पनहर पेट्रोल पंप के समय गुरुवार की देर रात की की है। बाइक अनियंत्रित होकर एक बाइक पानी भरे गड्ढे में गिर गई । जिससे मौके पर ही एक किशोर समेत दो की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार सवार थे। मृतकों में खुदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव निवासी नायक बिना का 23 वर्षीय पुत्र मंटू बिंद और स्वर्गीय जोगिंदर बिंद का 15 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार है जबकि जख्मी राजबल्लभ बिंद का 18 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार और अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र निवासी लाल दास बिंद का 25 वर्षीय पुत्र मौकेंद्र कुमार है। जख्मी दोनों युवक का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। यह भी पढ़ें- मधुबनी मे...