गिरडीह, जुलाई 18 -- गिरिडीह। अलग-अलग सड़क हादसे में होम्योपैथिक चिकित्सक समेत दो लोगों की मौत हुई है। एक घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलीमारन के पास बुधवार की देर रात की है। बाइक चालक ने पैदल चल रहे पीरटांड़ के करंदो निवासी बाबूराम सोरेन पिता बुधना सोरेन को धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान गुरूवार की सुबह सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोवाड़-भरकट्टा पथ पर गुरूवार की सुबह दस-साढ़े दस बजे घटी। ट्रक के कुचलने से बाइक सवार होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अभिषेक भरद्वाज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुचलने वाले ट्रक चालक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी। हालांकि बारिश के मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक पुलिस के आने से पहले ग्रामीणों के चंगुल...