शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- जलालाबाद, संवाददाता। बरेली रोड पर बाघपुर गांव की मोड़ पर शुक्रवार रात हादसा हो गया। किसी वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार होमगार्ड के बेटे की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के बरुआरी गांव निवासी होमगार्ड धर्मपाल की थाने में ड्यूटी चल रही है। उनके बेटे संजय की उम्र तकरीबन 26 साल थी। संजय चेयरमैन शकील अहमद के कोल्ड स्टोरेज पर काम करता था। शुक्रवार रात करीब नौ बजे संजय अपने गांव के ही रहने वाले दोस्त अटल के साथ बाइक से वापस घर जा रहा था। बरेली रोड पर स्थित बाघपुर मोड़ के सामने किसी वाहन ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में संजय की मौके पर ही मौत हो गई। उसका दोस्त अटल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अटल को सीएचसी भेजा। वहीं, अस्पत...