मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- बिलारी के गांव मैनाठेर की रहने वाली ज्ञानवती पत्नी ओमप्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसका बेटा राजीव ट्रक पर परिचालक था। 19 अप्रैल को जलालपुर के लिए जा रहा था। उसका बेटा राजीव और उसका साथी ब्रह्मपाल बाइक से मैनाठेर से मल्लपुर जन्नू के लिए जा रहे थे। रास्ते में धर्मपुर के पास पंक्चर हुआ ट्रक खड़ा था। उसका बेटा राजीव ट्रक के पास खड़ा होकर पंक्चर सही करने के लिए टायर वाले को बुलाने गया। इसी बीच अज्ञात ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इसके बाद उपचार के दौरान उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...