बागपत, दिसम्बर 21 -- नगर में दिल्ली रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक के बड़े भाई ने कार सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर की पट्टी मेहर के रहने वाले एडवोकेट अमित कश्यप के छोटे भाई की कुछ दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अमित ने बताया कि एक कार ने उसके भाई की बाइक में दिल्ली बस स्टैंड के पास जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। उस समय परिवार काफी सदमे में था, जिस कारण वह रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके थे। उन्होंने कार सवार के खिलाफ रि पोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...