बस्ती, मई 10 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने लक्ष्मणपुर के पास सड़क हादसे में मासूम की मौत पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में घिराऊ निवासी बेलहरा थाना वाल्टरगंज ने बताया कि उनकी नतिनी पायल (6) लक्ष्मणपुर के स्कूल में पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन चालक ने पीछे से उसे ठोकर मार दिया। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान पायल की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...