बिजनौर, जुलाई 10 -- कस्बे के युवा प्रॉपर्टी डीलर नईम अहमद की मौत के मामले में मृतक के भाई शमीम अहमद की ओर से अज्ञात वाहन से दुर्घटना मृत्यु की तहरीर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर पर गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव को मौत का कारण बताया गया है। बुधवार को स्थानीय निवासी शमीम अहमद ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनका भी नईम अहमद टहलने के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह पेट्रोल पंप से आगे रवाना मोड़ के पास पहुंचा, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नईम को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसओजी और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ...