प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- कुंडा, संवाददाता। सड़क हादसे में हुई चार मौतों को लेकर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना जताने को कौशाम्बी के पूर्व भाजपा सांसद विनोद सोनकर अपनी टीम के साथ पहुंचे। परिजनो से मिलकर संवेदना जताई। व्यापारियों से मिलकर घटी जीएसटी दरों का पंपलेट देकर जानकारी दी। मानिकपुर नगर पंचायत के मिरगढ़वा चौराहे पर 16 सितम्बर रात अनियंत्रित कार की टक्कर से चार लोग घायल हुए जिनमें सभी की मौत हो गई। कौशाम्बी सैनी के बुलाकीपुर गांव निवासी निजी चिकित्सक डॉ. मधुर प्रकाश सोनकर को कालाकांकर सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था। जबकि छन्ने सरोज निवासी पूरे अलीनकी, अरुण यादव निवासी अंगन का पुरवा यादव पट्टी की उसी रात रायबरेली में मौत हो गई थी। वहीं घायल शिल्पा सोनकर की मौत शनिवार रात हो गई थी। उसी मामले में कौशाम्बी के पूर्व भाजपा सा...