हजारीबाग, मई 8 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर दूधमटिया रोड पर मंगलवार को दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। देव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र शाहपुरा गांव के तापेश्वर यादव का पुत्र अंकित कुमार है। ग्रामीणों के अनुसार घटना उस समय हुई जब अंकित स्कूल बस से उतरकर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई और नाक से खून बहने लगा। हादसे के तुरंत बाद चालक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकला।स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को तत्काल आरोग्यंम हॉस्पिटल, हजारीबाग में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चालक के प्...