मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक स्कूटी सवार महिला को दूसरे स्कूटी सवार युवक ने स्कूटी से टक्कर मार दी। हादसे में महिला के कूल्हे और नाक की हड्डी टूट गई। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि पति जब दूसरे स्कूटी सवार के यहां शिकायत करने गया तो आरोपी युवक और उसके परिवार वालों ने धमकी देकर भगा दिया। घायल महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव जाटवों वाला मंदिर निवासी सचिन सागर ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी सोनी बच्चों को पीली कोठी के पास स्थित स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी। वह अपनी स्कूटी से सिविल लाइंस क्षेत्र में शिशु मंदिर स्कूल के पास पहुंची थीं तभी दूसरी स्कूटी पर सवार नवाबपुरा निवासी रितिक ने सोनी की स्कूट...