झांसी, फरवरी 13 -- झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर कुम्हरार ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक के नीचे फंसकर बाइक करीब 50 मीटर तक घिसट गई। हादसे में सीआईएसएफ का दरोगा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव निमोनिया (कुम्हरार) निवासी सुनील कुमार (35) बेटा मनसुख चेन्नई (मद्रास) में सीआईएसएफ में एसआई के पद पर तैनात हैं। वह गांव आए हुए हैं। बुधवार को वह अपने चचेरे भाई राजीव कुमार (17) बेटा रामसनेही के साथ बाइक पर सवार होकर मोंठ की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह कुम्हरार ओवर ब्रिज के नज़दीक पहुंचे। तभी झांसी से कानपुर की ओर जा रहे तेज़ रफ्तार ...