लखीमपुरखीरी, फरवरी 12 -- कस्ता सीतापुर रोड़ के पकरिया चौराहे पर एक साइकिल सवार को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें बाइक और साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय साइकिल सवार बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। जबकि बाइक सवार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मितौली थाना क्षेत्र के पकरिया निवासी 60 वर्षीय रहमत मंगलवार साइकिल से अपने घर से चौराहे पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार को निकले थे। इसी दौरान चौराहे पर बाइक सवार उपदेश निवासी औरंगाबाद थाना मैगलगंज से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों घायल हो गए। रहमत के सिर में चोट लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी लाया गया था। जहां से लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में रहमत की हालात गंभीर देखते...