बिजनौर, मई 28 -- बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित अट्टा बाबा मंदिर के समीप साइकिल और बाइक की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार को गांव फरीदपुर सधीरन निवासी छोटेराम पुत्र नत्थू उम्र करीब 36 वर्ष हल्दौर की ओर से गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान बिजनौर की ओर से बाइक से रामपुर बकली निवासी आयान व शाकिब जैसे ही बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित अट्टा बाबा मंदिर के समीप पहुंचे। जहां बाइक की टक्कर साइकिल सवार से हो गई। जिसमें साइकिल सवार और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चिकित्सालय भिजवाए जहां, चिकित्सकों ने छोटेराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक सवार दोनों युवकों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उधर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला ने बताया कि शव को कब्जे ...