रामपुर, नवम्बर 27 -- बारह दिन पहले शादी में आए दुल्हन के फूफा और जीजा की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दुल्हन के चाचा ने कार के अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने छानबीन कर रही है। पंद्रह नवम्बर को शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव लोधीपुर में आसाराम की बेटी स्वाति की बारात आनी थी। इसमें शामिल होने के लिए एक दिन पहले से ही रिश्तेदार घर पर जुटे थे। चौदह की रात को घर में डांस चल रहा था। इसी बीच लड़की के मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी जीजा सोनू (25) पुत्र बादशाह और मुरादाबाद के ही मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव मनकरा निवासी फूफा सनी (28) बाइक से एक अन्य रिश्तेदार को बुलाने गांव से बाहर गए थे। काफी देर लौटने पर जब परिजन उन्हें तलाशने गए तो दोनों ही खून में लथपथ मृत अवस्था में एक ...