गोरखपुर, जुलाई 26 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मोदीगंज सब्जी मंडी में बाइक पर सब्जी लादकर बेचने जा रहे 17 वर्षीय रोहित चौरसिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हनुमाननगर लोहरपुरवा निवासी रोहित शनिवार की सुबह अपने चचेरे भाई अजय के साथ बाइक पर सब्जी लादकर मोदीगंज सब्जी मंडी में बेचने जा रहा था। कैंपियरगंज मुजुरी मार्ग पर सब्जी मंडी के समीप कैंपियरगंज से मुजुरी की तरफ जा रहा ट्रेलर पीछे से टक्कर मार दिया। बाइक पर पीछे बैठा रोहित ट्रेलर के पहिया के नीचे आ गया और घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रोहित चौरसिया इकलौता पुत्र था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...