पीलीभीत, फरवरी 20 -- एलएच शुगर फैक्ट्री गेट पर टेंकर पीछे करते वक्त अनियंत्रित हो जाने से फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बरहा राजीव कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय वीरपाल पुत्र शिशु पाल इसी थाना क्षेत्र की एलएच शुगर फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत है। गुरूवार दोपहर में वह फैक्ट्री गेट पर शीरे भरे टेंकर को पीछे करा रहा था। इस दौरान कैंटर चालक से कैंटर अनियंत्रित हो गया और कैंटर से टकराकर वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो थाना सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण...