रुद्रपुर, फरवरी 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अपनी शादी के कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहे सिडकुल कर्मी को मंगलवार देर रात अटरिया रोड पर एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। युवक की 10 दिन बाद शादी होनी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, जोखनपुर बहेड़ी जिला बरेली यूपी निवासी 24 वर्षीय लक्की देव पुत्र छेदालाल करीब 10 सालों से अपने परिवार के साथ नेताजी सुभाष कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में रह रहा था। वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। लक्की के छोटे भाई जगदीश ने बताया कि एक मार्च को उसकी शादी होनी थी। इसको लेकर वह मंगलवार रात तक शादी के कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहा था। रात करीब 10 बजे शक्ति विहार अटरिया रोड के पास एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में व...