कोडरमा, मई 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के सीमा पर अवस्थित जवाहर घाट में बुधवार की अहले सुबह एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होकर जवाहर पुल के नीचे डैम में गिरने से शहर के दो युवकों की मौत की घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल देखा गया। पोस्टमार्टम के बाद शवों के अपने-अपने घर पहुंचने पर परिवारों में कोहराम मच गया। लोग छाती पीटकर अपने किसमत को कोसते नजर आये। शव को देखने के लिए आसपास के लोग भी काफी संख्या में जुट गये। वहां मौजूद महिलाएं भी अपने आंसू को रोक नहीं पायी। दिनभर पूरे शहर में इसी घटना की चर्चाएं होती रही। बता दें कि बीती रात कोडरमा से बरही एक शादी समारोह में शामिल होने चार युवक बोलेरो से गए थे। बुधवार की अहले सुबह वापस झुमरी तिलैया लौटने के दौरान जवाहर घाटी में तिलैया डैम पर बने पुल पर उनकी बोलेरा दुर्घटनाग्रस्त हो...