देवरिया, नवम्बर 1 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान टीम। जिले के देवरिया-कसया मार्ग पर तरकुलवा थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाबू गांव के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद शव घंटों तक सड़क पर वैसे का वैसा ही पड़ा रहा और उसपर से गाड़ियां गुजरती रहीं, जिससे शव क्षत- विक्षत हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाबू गांव के समीप शुक्रवार की भोर में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद घंटों सड़क पर शव वैसे ही पड़ा रहा और उस पर से गाड़ियां गुजरती रहीं। जिससे शव क्षत- विक्षत हालत में हो गया। वंही अंधेरा होने के कारण स्थानीय लोगों की भी नजर उस पर नहीं पड़ी। सुबह सड़क पर टहलने निकले लोगों ने शव को क्षत- विक्...