देहरादून, जून 7 -- पटेलनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने उनके बेटी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, शकील निवासी इंदिरानगर ने तहरीर दी कि उनके पिता शफीक भंडारी चौके के समीप सफाई का काम करते थे। गुरुवार को सुबह करीब छह बजे एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर रूप से घायल स्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...