अंबेडकर नगर, अक्टूबर 16 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को रिश्तेदारी में जा रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपने पुत्र के साथ बाइक से जा रही थी, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के जगतूपुर बिल्टई गांव निवासी सत्यम गुप्त पुत्र विनोद गुप्त अपनी मां मंजू देवी (50) के साथ गुरुवार दोपहर बाइक से जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगपुर गांव रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर चौराहे पर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि बाइक सवार पुत्र को मामूली चोटें आईं...