अमरोहा, मई 4 -- कार की टक्कर से बाइक सवार राशन डीलर समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमथला निवासी राशन डीलर राजेश कुमार अपने साथी जितेंद्र के साथ रविवार सुबह कस्बे के लिए आ रहा था। रास्ते में चकफेरी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजेश और जितेंद्र गंभीर घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने कार सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में घायल दोनों बाइक सवार को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी है। थानाध्यक्ष सुकर्मपाल राणा ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...