वाराणसी, मई 25 -- शिवपुर, संवाद। तरना में भेल के पास शनिवार देर रात खाना खाने के लिए सड़क पार करने के दौरान जौनपुर के गोल्डागौर (शाहगंज) निवासी 27 वर्षीय धीरज पांडेय की हादसे में मौत हो गई। वह यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए वाराणसी आया था। शिवपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। धीरज पांडेय शनिवार दोपहर 12:00 बजे अपने घर से बस से वाराणसी के लिए निकला था। लंका में उसका परीक्षा केंद्र था। वह सेंटर पर गया, इसके बाद शिवपुर के तरना में अपने चाचा के घर गया था। रात करीब 11:00 बजे तरना में भेल के पास एक ढाबे पर खाना खाने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी तेज गति से गिलट बाजार से बाबतपुर की तरफ जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वह पांच बहनों में इकलौता भाई था। पिता जयप्रकाश खेती करते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मां गीता देवी...