मुरादाबाद, जून 3 -- दो साल पहले जसपुर- ठाकुरद्वारा मार्ग पर बेकाबू कार ने बाइक पर सवार युवती को टक्कर मार दी,जिसमें बाइक सवार युवक के साथ बेटी अक्शा नूर और उनकी मां नाजरा हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उपचार के दौरान बेटी अक्शानूर की मौत हो गई। इस मामले में बेटी की मां ने अपने अधिवक्ता के जरिए कार मालिक और बीमा कंपनी के खिलाफ केस दायर किया,जिसमें मंगलवार को कोर्ट ने बीमा कंपनी को 12.79 लाख रुपए क्षतिपूर्ति के रूप में देने के आदेश दिए। घटना 28 अप्रैल 2023 की है। रागिब हुसैन की पत्नी नाजरा शहजाद हुसैन अपनी पुत्री अक्शा नूर को लेकर बाइक से अपने घर आ रही थी। जैसे ही उनकी बाइक जसपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर परिणय वाटिका के पास पहुंची, तभी कार के चालक ने कार को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक सवार तीनों लो...