मैनपुरी, जून 12 -- बाइक से रिश्तेदारी में जा रही युवती की सड़क हादसे में मौत होने के बाद सीजेएम कोर्ट के निर्देश पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती के पिता ने इसकी शिकायत कोर्ट से की थी और आरोप लगाया था कि कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुट गई है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम सगामई निवासी प्रदीप पुत्र सियाराम ने सीजेएम कोर्ट को तहरीर देकर शिकायत की कि 29 जनवरी 2025 को उसकी पुत्री रुचि भाई अरमान के साथ बाइक से रिश्तेदारी में मैनपुरी जा रही थी। रास्ते में परचित कुमकुम मिल गई। वह भी बाइक पर बैठ गई। जैसे ही यह लोग कचहरी क्रासिंग के पास कान्हा मैरिज होम के निकट पहुंचे। तभी अज्ञात बाइक सवार ने पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों गंभीर रूप से...