कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी शिव भूषण ने बताया कि 12 मई की दोपहर उसका 23 वर्षीय बेटा नीरज अपने जीजा बुधराम के साथ बाइक से पश्चिमशरीरा बाजार जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दिया। घटना में नीरज को गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए उसे प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत पर रविवार शाम पुलिस ने डीसीएम चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...