समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- उजियारपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत अंतर्गत एनएच 28 सड़क के शंकर चौक पर बुधवार को लोगों ने बीच सड़क पर मृत युवक का शव रखकर अचानक जाम कर दिया। इससे एनएच 28 मुजफ्फरपुर बरौनी सड़क के दोनों ओर दर्जनों छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। आक्रोशित लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मालूम हो कि गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी सीताराम पासवान का पुत्र अविनाश कुमार उर्फ चंदू (30) विगत मंगलवार को पैदल सड़क से गुजरने के दौरान एक अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से जख्मी हो गये थे। इसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात जख्मी की मौत हो गई। इधर सड़क जाम से ठप यातायात की सूचना पर बीडीओ संजीव कुमार, समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि रणवीर चौरसिया, पंस सदस्य हरिबल्ल...