मधेपुरा, नवम्बर 29 -- चौसा, निज संवाददाता। फुलौत थाना क्षेत्र के बिहपुर - वीरपुर एनएच 106 पर फुलौत डाक बंगला चौक पास शुक्रवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत होने से परिवर में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख - पुकार से माहौल गमगीन हो गया। आस- पड़ोस के लोग मृतक के परिजनों को संभालने में लगे रहे। फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ी खाल निवासी प्रमोद यादव का पुत्र अंकल कुमार (30) की सड़क दुर्घटना में मौत होने से दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी और बच्चों की चीत्कार से घर में मातम पसरा गया। बताया गया कि बिहपुर - वीरपुर एनएच 106 पर फुलौत के पास शुक्रवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक अंकल कुमार अपने पीछे दो पुत्र देवांशू कुमार (5) देवा राज कुमार (3) छोड़ गए हैं। अंकल कुमार की मौत से परिज...